चौपारण छापेमारी करने गई पुलिस को देखकर फरार हुए अपराधी
रांची। रांची स्थित पिठोरिया के कोकदोरो का कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन अंसारी पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस को सजाउद्दीन और उसके गुर्गे की हजारीबाग में छुपने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। सजाउद्दीन और उसके गुर्गे को गिरफ्तार करने पुलिस जैसे पहुंची, सभी अपराधी भाग खड़े हुए। पीछा करने के दौरान सभी अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इस दौरान थार (जेएच-01-एफएफ-1471) को चौपारण स्थित एक पेट्रौल पम्प के पास छोड़कर भाग गए। चौपारण पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।
अपराधियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी
पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार रॉय ने बताया कि सूचना मिली थी कि चौपारण स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक थार खड़ा है, जो कि अपराधी सजाउद्दीन का है। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। चौपारण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी अपराधी कार को छोड़ भाग गए। पिठोरिया थाना की पुलिस वाहन को लाने के लिए चौपारण रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार, सजाउद्दीन का भांजा थार चला रहा था। यह वाहन रंगदारी के लिए जानलेवा हमले में इस्तेमाल किया जाता था। कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन, शाहिद उर्फ छोटू व गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश में पिठोरिया पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
अपराधियों के घर पुलिस ने चस्पा किया था इश्तेहार
रांची जिले के कई थानों के लिए वांटेड कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन अंसारी के अलावा शाहिद उर्फ छोटू, और नैयर के घर पुलिस ने 20 दिसंबर को इश्तिहार चश्पा किया था। पुलिस ने एक सेना के जवान से ठगी करने के मामले में यह कार्रवाई की थी। गौरतलब है कि सजाउद्दीन की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ित व ग्रामीणों ने थानेदार गौतम कुमार राय पर संरक्षण के आरोप लगाया था।
रंगदारी के लिए किया था जानलेवा हमला
बीते 18 दिसंबर को कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन और उसके गुर्गों ने जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया था। घटना को लेकर सफदर सुल्तान ने कोकदोरो निवासी सजाउद्दीन अंसारी, शाहिद अंसारी उर्फ छोटू उर्फ तारीफ अंसारी, रमीज अंसारी, इरशाद अंसारी, खालिक अंसारी, बबलू उर्फ अर्सलान अंसारी, समशाद अंसारी, शहबाज अंसारी, और उपरकोनकी निवासी साहिल अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपराधी महिंद्रा थार (जेएच-01-एफएफ-1471) और बलेनो कार (जेएच-01-एफबी-3929) में सवार होकर पहुंचे थे।