+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Latest Hindi NewsNews

गृहमंत्री की भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस 24 दिसंबर को अंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह की भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस 24 दिसंबर को देशभर के सभी जिले में अंबेडकर सम्मान मार्च निकलेगी। पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। रांची में यह सम्मान मार्च कांग्रेस भवन से डीसी कार्यालय तक निकाली जाएगी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। विधायक रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए जो अपमानजनक टिप्पणी की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।अब बीजेपी या अमित शाह इस पर जितना भी सफाई दें इस बात से फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि छुपा हुआ एजेंडा उजागर हो गया है कि ये लोग बाबा साहब और उनके बनाए गए संविधान से नफरत करते हैं। झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में जो अपमानजनक टिप्पणी की गई है उसके विरोध में कांग्रेस कार्यालय से डीसी कार्यालय तक मंगलवार को अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डोरंडा स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होंगे।

Leave a Response