+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNews

कैमिकल से भरा टैंकर में ब्लास्ट | 4 जिंदा जले

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह कैमिकल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ब्लास्ट हो गया। जिसकी वहज से भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में कई वाहन आ गए। आग की चपेट में आने से करीब 30 लोग झुलस गए हैं। चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक में कैमिकल भरा था, जो अन्य ट्रकों से टकरा गया। इसके बाद एक बाद एक गाड़ियां आप से में टकराती गईं। जिससे कैमिकल से भार टैंकर ब्लास्ट कर गया और भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में करीब 40 गाड़ियां आग गई हैं। सभी झुलसे हुए लोगों को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों को लेकर बातचीत की व उपचार संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टैंकर में ब्लास्ट के बाद करीब 500 मीटर तक सड़क पर केमिकल फैल गया। इस कारण आग की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं। एक फैक्ट्री भी केमिकल के कारण जल गई। आग बुझाने में अग्निशमन विभाग जुटा हुआ है।

Leave a Response