JSCA के AGM में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी USA से ZOOM के जरिए शामिल हुए
सीनियर सेलेक्शन के लिए सुब्रतो व जूनियर के लिए सौरभ तिवारी चेयरमैन बने
रांची। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) रविवार ( 8 सितंबर 2024) को होटल “द वेव इंटरनेशनल” जमशेदपुर में संपन्न हुई। बैठक में कुल 446 सदस्य उपस्थित थे। बैठक में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी जूम के ज़रिए शामिल हुए। धोनी अभी usa में हैं। एजीएम की कार्यवाही सुचारू रूप से चली और सभी एजेंडों पर चर्चा की गई और बिना किसी समस्या के पारित किया गया। एजीएम के दौरान कई बड़े फैसले लिए गए और उन्हें मंजूरी भी दी गई। पिछले एजीएम में 28 नए सदस्यों के के चयन प्रक्रिया को कमेटी ने सही पाया और इसे पास कर दिया गया। हालांकि कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया लेकिन इस एजेंडा को सर्वसम्मति से पास करा लिया गया। इसके अलावा नई चयन समिति का गठन किया गया। समिति ने यह निर्णय लिया की हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवा खिलाड़ी शामिल होंगे, जो चयन प्रक्रिया में नए दृष्टिकोण लाएंगे। सीनियर सेलेक्शन के लिए सुब्रतो दास, जूनियर के लिए सौरभ तिवारी व वुमेंस सेलेक्शन कमेटी के लिए मिलन दत्ता को चेयरमैन बनाया गया।
2 लाख रुपए का किट प्रदान करेगा बैंक
बीसीसीआई टूर्नामेंट में सभी आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों और गेंदबाजों को वार्षिक आम बैठक में सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों को जेएससीए ने 50-50 हजार का चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही जेएससीए के दोनों बैंकरों इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने सभी आयु वर्ग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों और गेंदबाजों को क्रिकेट गियर प्रदान करने के लिए 2-2 लाख रुपये प्रायोजित करने पर सहमति व्यक्त की है।
इन योजना को मिली मंजूरी
पेंशन योजना की शुरूआत: सदन ने उन खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी पेंशन योजना को अपनाया है जो 2003-04 से पहले जो मैच खेले हैं.
उन्नत पुनर्वास केंद्र की स्थापना: राज्य के खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाले उपचार और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए एक उन्नत पुनर्वास केंद्र स्थापित किया जाएगा।
जिलों में बुनियादी ढांचे का विकास: सदन ने क्रिकेट सुविधाओं को बढ़ाने और जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों के विकास को समर्थन देने के लिए जिलों में बुनियादी ढांचे के विकास को मंजूरी दी।
ये खिलाड़ी हुए सम्मानित
रणजी ट्रॉफी
बेस्ट बैट्समैन : विराट सिंह, बेस्ट बॉलर : अनुकूल रॉय
मेंस अंडर-23
बेस्ट बैट्समैन : शिखर मोहन, बेस्ट बॉलर : मनीषी
मेंस अंडर-19
बेस्ट बैट्समैन : वत्सल तिवारी, बेस्ट बॉलर : अभिषेक यादव
मेंस अंडर-16
बेस्ट बैट्समैन : चैत्नय मीर, बेस्ट बॉलर : इशान ओम
वुमेंस सीनियर
बेस्ट बैट्समैन : रश्मि गुड़िया, बेस्ट बॉलर : देव्यानी प्रसाद
वुमेंस अंडर-23
बेस्ट बैट्समैन : प्रियंका लुथरा, बेस्ट बॉलर : नेहा कुमारी साव
वुमेंस अंडर-19
बेस्ट बैट्समैन : प्रगति कुमारी, बेस्ट बॉलर : पलविका राथौड़
वुमेंस अंडर-15
बेस्ट बैट्समैन : पलक कुमारी, बेस्ट बॉलर : दिव्या राय
इन्हें मिली बड़ी जिम्मेवारी
Senior Selection Committee
Subroto Das (Chairman)
Anwar Mustafa
Binod Khullar
Subroto Ghosh
Brajesh Roy
Junior Selection committee
Saurabh Tiwary (Chairman)
Shahbaz Nadeem
Satish Singh
Vikash Kumar
Rajesh Jha
Women’s Selection Committee
Milan Dutta (Chairman)
J K Sinha
Nishikanta Mohanty
Charanjeet Kaur
Manoj Kumar