+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
Sport

बड़ी खबर : रेसलर विनेश फोगाट पर फैसला आज नहीं आएगा | कल फैसला सुनाएगा CAS

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला आज नहीं होगा। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोटर्स (CAS) 11 अगस्त 2024 को अपना फैसला सुनाएगा। एक दिन पहले ही शुक्रवार को मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोटर्स (CAS) की सुनवाई में विनेश भी वर्चुअली मौजूद रहीं। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा। अब 11 के बाद फैसले का इंतजार रहेगा। बता दें कि फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जबकि शुरुआती दौर से पहले किए गए वजन में विनेश 50 केजी वेट कैटेगरी की तय सीमा से कम थी। ऐसे में विनेश ने जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग की है। इस मामले पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने कहा, हम विनेश के केस में प्रक्रियाएं तेजी से कर रहे हैं, लेकिन उनकी अपील पर एक घंटे में फैसला देना संभव नहीं है। इस मामले में पहले यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का पक्ष सुना जाना जरूरी है। फैसला डॉक्टर एनाबेल बेनेट को करना है। 6 अगस्त को विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक की महिला रेसलिंग के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी। रेसलिंग नियम के मुताबिक रेसलर को मैच की सुबह वजन का मापन करना होता है। विनेश का जब वजन मापा गया तब वो अपनी कैटेगरी यानी 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा थी, जिसके बाद उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया गया था।

2 दिन पहले विनेश ने लिया संन्यास

​​​​​पेरिस ओलिंपिक फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के बाद विनेश ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।”


Leave a Response