NEET पेपर लीक मामला : रांची रिम्स से MBBS फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट अरेस्ट | CBI हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही
रांची। NEET UG पेपर लीक मामले में रिम्स MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा को सीबीआई ने अरेस्ट किया है। छात्रा का नाम सुरभि बताया जा रहा है। सुरभि गर्ल्स हॉस्टल 3 में रहती है। छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को यह जानकारी मिली थी कि रांची के रिम्स की फर्स्ट ईयर एमबीबीएस की छात्रा सॉल्वर गैंग में शामिल है। गुरुवार की देर रात सीबीआई की टीम ने रिम्स हॉस्टल में अपनी दबिश डाली। रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में जाकर टीम इस छात्रा को अपने साथ ले गई।
सॉल्वर गैंग की सदस्य है छात्रा
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में ली गई छात्रा झारखंड के रामगढ़ जिले की रहने वाली है। सीबीआई को जानकारी मिली थी कि नीट पेपर लीक मामले में वह सॉल्वर गैंग में शामिल थी। पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद इस छात्रा का भी नाम सामने आया है। छात्रा सॉल्वर गैंग में शामिल होने के बात भी स्वीकार की है। बता दें कि पटना एम्स से बुधवार को सीबीआई ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया था, जबकि चौथा खुद सीबीआई के सामने पेश हुआ था।