+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Sport

20 जून से रांची में पहली बार खेला जाएगा स्व. अमिताभ चौधरी महिला फुटबॉल लीग | फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप प्लेयर सुधा भी शोभा बढ़ाएंगी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुधा अंकिता तिर्की (फाइल फोटो)

20 जून से रांची में पहली बार खेला जाएगा स्व. अमिताभ चौधरी महिला फुटबॉल लीग | फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप प्लेयर सुधा भी शोभा बढ़ाएंगी

– अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा उद्घाटन मुकाबला खेलेंगी

– मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर होंगी शामिल

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार महिला फुटबॉल लीग का आगाज 20 जून 2024 से होगा। यह लीग स्व. अमिताभ चौधरी के नाम से जाना जाएगा। सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि खेलगांव होटवार के प्रैक्टिस ग्राउंड में उद्घाटन मुकाबला दिन के 2.30 बजे से स्टार वॉरियर्स एफसी चडरी कांके व जय जवान क्लब डिबडीह के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला दिन के 3.30 बजे से एसबीसी जोरार नामकुम व डीएसएस एकेडमी के बीच होगा। मैच से पहले आदिवासी ग्रुप रांची ढाक-नगाड़ा व शाहनाई से खिलाड़ियों व दर्शकों को लुभाएंगे। साथ ही बरखा बड़ाईक नागपुरी सिंगर अपने आवास से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देंगी। वहीं, स्टार वॉरियर्स की ओर से अंडर-16 इंडिया खेल चुकी दिव्यानी लिंडा भी उद्घाटन मैच में जलवा बिखेरेंगी।

वर्ल्ड कप खेल चुकी सुधा अंकिता भी होंगी शामिल

उद्घाटन मैच की मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर व अभिषेक चौधरी होंगे। साथ ही फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल झारखंड की सुधा अंकिता तिर्की भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगी। इसके अलाव अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर अमीशा बाखला, विकसित बाड़ा सूरज मुणि कुमारी, अनिता डुंगडुंग, बबीता कुमारी, ललिता बोईपाई, निशिमा कुमारी अनीसा उरांव भी शामिल होंगी।

19 टीमों के बीच खेला जाएगा मुकाबला

19 टीमों के बीच मुकाबला तीन ग्रुप (A, B, C) में होगा। सभी ग्रुप से 2-2 टॉप टीम क्वालीफाई करेगी। इसके बाद सभी 6 टीम एक दूसरे के साथ मैच खेलेगी। टॉप 2 टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। सभी मैच होटवार खेलगांव के प्रैक्टिस व स्टेडियम ग्राउंड में होंगे। हर दिन दोनों ग्राउंड में 2-2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दिन के 2.30 बजे से व दूसरा मैच दिन के 3.30 बजे से खेले जाएंगे। पहले दिन सिर्फ दो मैच खेले जाएंगे।

ये टीमें खेलेंगी

ग्रुप-ए : RANCHI WREAKERS, SURUD F.C NAMKUM, TARUN GHOSH F.C DHURWA, LITTEL ANGEL RED, BLUE PANTHER, SASHAKT CLUB, SILLI SPORTS ACADMEY

ग्रुप-बी : DSS ACADMEY, SHAHID BIRSA CLUB JORAR, NAMKUM, ASHA F.A BHUSUR, YUWA CLUB, JSSPS, LITTEL ANGEL BLUE

ग्रुप-सी : GTX DARK HORSE F.C, STAR WARRIORS F.C CHARDI, KANKE, JAI JAWAN CLUB DIBDIH, RIGHT TO CLICK CHARIHUJIR, SSFC NAGDI, UNITED F.C CHOTANAGPUR (F)

Leave a Response