15 को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल के फाइनल में राजा स्पोर्ट्स बरियातू व ब्लैक टाइगर की टीम ने खेलने का स्थान पक्का कर लिया। खेलगांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक व उतार चढ़ाव वाला। मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। पहला सेमीफाइन मैच नाइन बुलेट कव्वाली व ब्लैक टाइगर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शुरू से आक्रमक खेल खेलकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 41वें मिनट में ब्लैक टाइगर के ललित कच्छप ने गोलकर टीम को बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद कव्वाली के भी खिलाड़ियों ने जोरदार हमला करना शुरू किया। 58वें मिनट में कव्वाली के प्रेम तिर्की ने गोलकर स्कोर को 1-1 कर दिया। आखिरी समय में दोनों टीमों ने फिर बचाव के मुद्रा में खेला। इस तरह मैच 1-1 पर खत्म हुआ। रेफरी ने मैच का सहारा टाईब्रेकर से लिया। जहां ब्लैक टाइगर की टीम ने बाजी 4-3 से अपने नाम कर ली। इस तरह पहले सेमीफाइनल में ब्लैक टाइगर ने कव्वाली को 5-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
गत चैेंपियन मेकॉन का फाइनल खेलने का सपना टूटा
दूसरा सेमीफाइनल मैच मेकॉन व बरियातू का बेहद रोमांचक रहा। पहली बार सेमीफाइनल मैच खेल रही बरियातू के खिलाड़ियों ने हर मोर्चे पर मेकॉन के खिलाड़ियों पर हावी रहे। बरियातू के शुरुआती हमलों से मजबूत टीम मेकॉन के खिलाड़ी संभल नहीं सके। इसका फायदा उठाते हुए बरियातू के अंकित कुमार सिंह ने 11वें मिनट में गोलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मेकॉन के खिलाड़ियों ने भी जोरदार अटैक करना शुरू किया। लेकिन खेल के अंत तक मेकॉन के खिलाड़ी गोल करने में कामयाब नहीं हुए व मैच एक गोल से हार गए। बरियातू की टीम पहली बार फाइनल मैच खेलेगी। वहीं, गत चैंपियन मेकॉन का फाइनल खेलने का सपना टूट गया। फाइनल मैच 15 जून को बरियातू व ब्लैक टाइगर के बीच दिन के तीन बजे से खेला जाएगा। इस मैच के मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य होंगे।