रांची। छोटानागपुर एथेलिटक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीएए सीनियर डिवीजन फुटबॉल 2024 में राजा स्पोर्ट्स बरियातू, मेकॉन, नाइन बुलेट कव्वाली व ब्लैक टाइगर की टीम ने सेमीफाइनल में खेलने का स्थान पक्का कर लिया। बुधवार को खेले गए स्टेडियम ग्राउंड के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बरियातू ने आसानी से स्वर्णरेखा एफसी को 3-0 से हराकर बाहर कर दिया। शुरुआत से ही बरियातू की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले ही मिनट में रौशन कुमार ने गोलकर बरियातू की टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 37वें मिनट में ओमा तांग व 43वें मिनट में अंकित सिंह ने गोलकर बरियातू की टीम को बड़ी जीत दिला दी। वहीं, दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मेकॉन व हटिया ब्वॉयज का बेहद रोमांचक रहा। हांलाकि मेकॉन की टीम 2-1 से मैच जीत गई। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी। लेकिन दूसरे हाफ के खेल में मेकॉन के खिलाड़ियों ने शानदार रणनीति बनाकर हमला करना शुरू किया। 37वें मिनट में अंकित होरो ने गोलकर मेकॉन को आगे किया। 44वें मिनट में शंकर उरांव ने गोलकर मेकॉन को 2-0 से आगे कर दिया। लेकिन 61वें मिनट में तरुण ने गोलकर हटिया ब्वॉयज की वापसी कराई। आखिरी समय में हटिया की टीम ने गोल करने को लेकर कई मूव बनाए लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सके।
टाईब्रेकर में जीता ब्लैक टाइगर
प्रैक्टिस ग्राउंड में तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच कव्वाली व स्पोर्टिंग यूनियन का सांस रोक देने वाला रहा। शुरू से अंत तक मैच का रोमांच बना रहा। कव्वाली के निखिल कच्छप ने 36वें मिनट में दूर से लॉप कर गेंद को जाल में डाल दिया। स्पोर्टिंग के गोलकीपर इस गेंद को रोक नहीं सके। जबकि गेंद उनके पाले में था। इस गोल के बाद स्पोर्टिंग के प्लेयर्स ने अटैकिंग खेल खेलना शुरू किया। लेकिन कव्वाली के मजबूत डिफेंस को अंत तक भेद नहीं सके व मैच एक गोल से हार गए। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच भी ब्लैक टाइगर व अरगोड़ा एफसी का बेहद रोमांचक रहा। बिना कोई गोल हुए मैच समाप्त हुआ। मैच का सहारा टाईब्रेकर से लिया गया। जहां ब्लैक टाइगर की टीम ने बाजी 4-1 से जीत ली।
13 को खेला जाएगा सेमीफाइनल
13 जून यानी गुरुवार को दोनों सेमीफाइनल मैच प्रैक्टिस ग्राउंड में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच दिन के 2.30 बजे से ब्लैक टाइगर व कव्वाली के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच दिन के 3.45 बजे से बरियातू व मेकॉन के बीच होगा। 15 को फाइनल मैच प्रैक्टिस ग्राउंड में ही दिन के 3.30 बजे से खेला जाएगा। सेमीफाइनल व फाइनल मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टीम को आना होगा।