रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में चार मैच खेले गए। सिर्फ बरियातू की टीम ने जीत दर्ज की। बाकि के तीनों मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। खेलगांव होटवार के स्टेडियम ग्राउंड में पहला मैच राजा स्पोर्ट्स बरियातू व बिरसा क्लब कोकर के बीच खेला गया। मुकाबले में बरियातू की टीम 3-0 से जीती। 21वें मिनट में रौशन, 27वें मिनट में अविनाश व 62वें मिनट में मनोज ने गोल मारा। दूसरा मैच चुट्टू व इरबा को गोल रहित पर छूटा। प्रैक्टिस ग्राउंड में संत जॉन्स व जेएसए का 1-1 पर ड्रॉ रहा। जेएसए की ओर 36वें मिनट में विनय उरांव व संत जॉन्स की तरफ से 39वें मिनट में करमचंद उरांव ने गोल किया। दूसरा मैच भी स्पोर्टिंग यूनियन व जीएफसी गाड़ी होटवार का 1-1 पर खत्म हुआ। गाड़ी होटवार की ओर से 24वें मिनट में धर्म व स्पोर्टिंग यूनियन की तरफ से 70वें मिनट में मो कैफ ने गोलकर स्कोर 1-1 किया।
31 मई के मुकाबले
प्रैक्टिस ग्राउंड : मोरहाबादी एक्सप्रेस बनाम मोरहाबादी एफसी (2.30 बजे से), एकंबा बनाम हटिया ब्वॉयज (3.45 बजे से)
स्टेडियम ग्राउंड : कव्वाली बनाम ब्रांबे (2.30 बजे से), दुबलिया बनाम बांधगाड़ी (3.45 बजे से)