लोकतंत्र बचाओ महारैली : नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं
रांची। दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की लोकतंत्र बचाओ महारैली में I.N.D.I.A के नेताओं ने जमकर बीजेपी व नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन की यह पहली बड़ी महारैली है। रैली में तमाम नेता शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए सांसद राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं। प्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और EVM के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं। जबकि हकीकत में सब मिला कर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं। यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है। राहुल ने कहा कि नोटबंदी और GST से देश के किसानों, युवाओं, गरीबों और छोटे व्यापारियों का कोई फायदा नहीं हुआ। देश में 40 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। चंद लोगों के पास देश का सारा धन है। संविधान ख़त्म करके ये आपका धन आपसे छीनना चाहते हैं।
मैच फिक्सिंग सफल होते ही संविधान खत्म हो जाएगा
मैंने जातिगत जनगणना, किसानों की MSP, बेरोजगारी पर बात की- क्योंकि ये देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं। लेकिन अगर आपने पूरी ताकत से वोट नहीं किया तो इनकी मैच फिक्सिंग सफल हो जाएगी। मैच फिक्सिंग सफल होते ही संविधान खत्म हो जाएगा। इसलिए ये चुनाव देश, संविधान और जनता के हक को बचाने का चुनाव है। राहुल ने कहा कि BJP सांसद ने कहा- जैसे ही हम 400 सीटें जीतेंगे, संविधान को बदल देंगे। ये लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है।
मोदी चाहते हैं कि विपक्ष चुनाव न लड़ पाए
नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि विपक्ष चुनाव न लड़ पाए, इसलिए इलेक्शन कमीशन में अपने लोग बिठाए, दो मुख्यमंत्री को जेल में डाला, कांग्रेस के बैंक अकाउंट बंद कर दिए, न्यायपालिका पर दबाव डाल रहे हैं ये सब इसलिए कि मैच फिक्स हो, संविधान रद्द किया जाए और नरेंद्र मोदी सत्ता में रहें।
चुनाव के समय कांग्रेस के सारे बैंक खाते बंद कर दिए
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस के सारे बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं। ये कैसा चुनाव है, जहां नेताओं को धमकाया जा रहा है, सरकारें गिराई जा रही हैं और मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है। ये मैच फिक्सिंग करने की कोशिश है, जिसे नरेंद्र मोदी देश के चंद उद्योगपतियों के साथ मिलकर कर रहे हैं।