+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत ! मऊ ! बांदा और गाजीपुर में धारा-144

Share the post

रांची ! पूर्वांचल के सबसे बड़े माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार को अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बांदा जेल में हार्ट अटैक आने के बाद मुख्‍तार को आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज ने माफ‍िया की मौत की पुष्टि कर दी है. माफ‍िया की मौत की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है. साथ ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. उधर, मुख्‍तार के गृह जनपद मऊ में अलर्ट जारी कर दिया गया है. शासन स्तर से एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर को बांदा के हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. मुख्तार के परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हो गए हैं. मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 को किया गया लागू, वाराणसी जोन के ADG कर अधिकारियों संग बैठक कर आगे की रणनीति बना रहे.

Leave a Response