रांची डेली मार्केट कपड़ा मंडी में ईद की कर रहे थे मार्केटिंग | तभी अपराधियों ने दिनदहाड़े छोटू को 2 गोली मारकर मौत की नींद सुला दी
रांची। रांची के भीड़भाड़ वाले इलाके मेन रोड में दिन के 3.30 बजे अपराधियों ने 40 वर्षीय छोटू को गोली मारकर हत्या कर दी। डेली मार्केट के पास कपड़ा मंडी में छोटू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाजार में खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे पर फायरिंग कर दी, गोलीबारी में छोटू बुरी तरह से घायल हो गया। उसे इलाज के रिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में डेली मार्केट थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि बजरुद्दीन उर्फ छोटू अपराधिक किस्म का था, उसके खिलाफ लगभग 20 मामले दर्ज है। छोटू मूल रूप से गढ़वा का रहने वाला था। अभी वह कांटाटोली के मौलाना आजाद कॉलोनी में रह रहा था।
छोटू गढ़वा का वांटेड अपराधी
छोटू गढ़वा का वांटेड अपराधी है। कई थानों में उसके मामले दर्ज हैं। पसी रंजिश में उसे गोली मारी गई है। छोटू अपनी पत्नी बच्चे और कुछ परिवार वालों के साथ ईद की खरीदारी करने के लिए मेन रोड आया हुआ था। खरीदारी करने के बाद जैसे ही छोटू अपने बच्चे और पत्नी के साथ अपनी बाइक के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली छोटू के सीने और एक गर्दन में लगी। छोटू को गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी बीच बाजार हाथ में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।