+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
News

भारत-इंग्लैंड का मैच देखने पहुंचे दिव्यांग गौरव मित्तल का अरमान हुआ पूरा | गावस्कर व मांजरेकर से मिले | कहा- यह क्षण कभी नहीं भूल सकता

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। इंटरनेशनल क्रिकेटरों से मिलना, फोटो खिंचवाना व उनसे ऑटोग्राफ लेना यह एक हर क्रिकेटप्रेमी की दिल ख्वाहिश होती है। जब भी कोई क्रिकेटप्रेमी क्रिकेटरों से मिलता है तो जरूर उनके साथ अपनी यादों को संजोना चाहता है। कुछ ऐसा ही नाजारा सोमवार को जेएससीए स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच खत्म होने के बाद देखने को मिला। दिव्यांग गौरव मित्तल व्हील चेयर में बैठे धौनी पवेलियन से उतरकर नीचे उतरते हैं। वह किसी का इंतजार कर रहा था। जब भी कोई मीडिया एरिया से नीचे आता तो उससे वह पूछता कौन-काैन बड़े क्रिकेटर नीचे आएंगे। क्योंकि धौनी पवेलियन में ही कमेंट्री बॉक्स है। मैच के दौरान बड़े-बड़े पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कमेंट्री करते हैं। अचानक मित्तल की हलचल तेज हो जाती है। लिफ्ट से उतरकर भारत के पूर्व क्रिकेटर दीपदास गुप्ता नीचे आते हैं। व्हील चेयर से मित्तल आगे बढ़ते है, फिर उनके साथ फोटो खिंचवाते है। इसके बाद मांजरेकर से भी मिलते हैं। आखिर में मित्तल की तमन्ना पूरी होती है, जब गावस्कार उनके पास पहुंचते है। मित्तल अपने पास गावस्कर को देखकर भावुक हो जाता है। वे गावस्कर के संग फोटो खिंचवाते है व ऑटोग्राफ भी लेते हैं। इस मौके पर सीसीसी के अर्शे आलम उर्फ पप्पू भी मौजूद थे। मित्तल ने कहा कि आज हमारी तमन्ना पूरी हो गई। मैं इन क्रिकेटरों से मिलने के लिए ही मैच देखने आता था। 2 दिन से मुझे इन क्रिकेटरों से मिलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। लेकिन जिस दिन भारत ने जीता उसी दिन मैं इन महान क्रिकेटरों से मिला व फोटो भी खिंचवाया। आज का दिन मेरे लिए बहुत ही यादगार वाला दिन है, इस दिन को मैं कभी नहीं भूल सकता।

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat

Leave a Response