रांची ! पेशे से आर्किटेक्ट विनोद सिंह ED कार्यालय से निकल गए हैं. ED के अधिकारियों ने विनोद सिंह से लगभग एक घंटा तक पूछताछ की. आज ही Ed के समन पर जमीन से जुड़े मामले में विनोद सिंह ED कार्यालय पहुंच थे. वे बाइक से दिन के 11.24 में ED के कार्यालय आएं थे. जमीन से जुड़े मामले में ईडी के अधिकारियों ने विनोद सिंह से पूछताछ की. बता दें कि 3 जनवरी को अवैध खनन मामले में, जबकि 13 फरवरी को विनोद सिंह के ठिकानों पर जमीन से जुड़े मामले में छापेमारी की गई थी .
add a comment