+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, December 26, 2024
News

ED कार्यालय पहुंचें पिंटू ! ईडी के अधिकारीयों ने भानु को लेकर विवादित जमीन का जायजा लिया

Share the post

रांची ! झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार रह चुके अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं. उधर दोपहर बाद जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप ईडी की टीम रांची के बरियातू स्थित उस जमीन पर पहुंच गई जिसे पूर्व सीएम हेमंत का बताया जा रहा था. काफ़ी देर तक भानु से यहां पूछताछ की गई. वहां से फिर भानु प्रताप को बड़गाई अंचल ऑफिस ले जाया गया. ईडी ने अदालत को दिए अपने रिमांड पीटिशन में भी बताया है कि बड़गाई अंचल के गिरफ्तार राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप के पास से जमीन की ओरजिनल रजिस्टर उसके घर से बरमाद हुआ था. भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल की जांच की गई थी, जांच में यह बात सामने आयी थी कि भानु प्रताप ने साजिश रचकर जमीन के ओरिजनल रजिस्टर में हेरफेर कर हेमंत सोरेन के नाम की इंट्री करने की साजिश रची थी. लेकिन ईडी ने इससे पहले ही कार्रवाई कर दी, जिसके बाद जमीन हेमंत सोरेन के कब्जे में होने के बाद भी उनके नाम पर दर्ज नहीं हो पाई.

धीरज, रामनिवास, विनोद से भी हो रही पूछताछ

जमीन घोटाला मामले में जब्त बीएमडब्ल्यू कार मामले में राज्यसभा सांसद धीरज साहू से ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त की गई बीएमडब्ल्यू कार को लेकर सांसद से पूछताछ कर रही है. एजेंसी के दफ्तर साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह भी ईडी के सवालों का सामना करने के लिए पहुंचे हैं.

Leave a Response