रांची! लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव में सोमवार की देर रात दो पक्षों में तनाव हो गया. मौके पर पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को भेजा गया है. गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. दोनों पक्षों के साथ बैठक करते हुए स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया गया. एसपी हारिस बिन जमा ने घटना की पुष्टि की है. सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर उत्सव मनाया जा रहा था. इसी बीच मंदिर में गाना बजाया जा रहा था. जिसे लेकर एक पक्ष के लोगों ने आपत्ति जाहिर की. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. लाठी डंडे के साथ भीड़ जमा हो गई. इसी बीच गांव में पहले से प्रतिनियुक्त पुलिस बल की टीम ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया. जब मामला बढ़ने लगा तो तत्काल मामले की सूचना पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को दी गई. डीसी और एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को हनहट गांव भेजा. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार, कैरो थाना प्रभारी शंखनाथ उरांव, कैरो प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी गांव पहुंचे. गांव के दोनों पक्ष के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ बैठक करते हुए स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया गया. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. कई अलग-अलग थाना से भी पुलिस बल की टीम को गांव में बुलाया गया है.
add a comment