+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Education

आई मेमोरियल स्कूल डोरंडा के बच्चों ने विज्ञान व कला का प्रदर्शनी कर सबका मन मोहा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। डोरंडा पार्क लाइन के समीप आई मेमोरियल स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया। क्लास-1 से लेकर क्लास-10 तक के छात्र व छात्राओं ने इस कला प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। बच्चों की ओर से विभिन्न प्रकार के मॉडल पेश किए गए। बच्चों ने गणित, जल के विभिन्न स्रोत्रों का मॉडल बहुत ही खुबसूरत व सुंदर तरीके से दर्शाया। बच्चों के द्वारा बनाए गए सभी मॉडल बहुत ही अनोखे ढंग से बनाए गए थे। इस दौरान बच्चों के अभिभावक का खुद ब खुद ध्यान उन मॉडल पर गया। साथ ही लिपिन आर्ट व मिरर वर्क जैसी अद्भूत कला का भी प्रदर्शन किया गया। इस कला प्रदर्शनी के आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कूल के प्रिंसिपल व अभिभावकों ने बच्चों के मेहनत व लगन की सराहना की। यह जानकारी आई मेमोरियल स्कूल निदेशक ने दी।

Leave a Response