+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, July 30, 2025
News

22 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा : आज से 23 तक रांची में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई | शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

ड्रोन कैमरे से भी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर

रांची। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कहीं किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर झारखंड की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस उत्सव के माहौल में कोई खलल ना पड़े और समाज में तनाव ना फैल सके इसे लेकर रांची पुलिस भी पूरी तरह से सचेत है। राजधानी के वैसे इलाके जहां पूर्व में सांप्रदायिक तनाव के मामले सामने आ चुके हैं, वैसे इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा है। ।22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है। राजधानी के 50 से अधिक मंदिरों में विशेष पूजन का कार्यक्रम तय है। वहीं, कई जगह बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है। रांची में सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है। फोर्स की तैनाती 21 से 23 जनवरी तक की गई है।रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के अलावा रैफ, जैप और आईआरबी जवानों की भी तैनाती की गई है।

सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी कर रहे

खास तौर पर अति संवेदनशील इलाकों में सबसे ज्यादा फोर्स तैनात रहेंगे। वहीं, अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स के अलावा अग्निशमन दस्ता, वाटर कैनन के अलावा वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है। पूरे रांची की सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा में डीएसपी के अलावा सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को अलग से लगाया गया है। शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। शहरभर के थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती करें। कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी

एक सप्ताह पूर्व ही राजधानी के चौक-चौराहों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कर लिया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी के जरिए शहर में निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है। रांची में होने वाले कार्यक्रम की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी। रांची पुलिस के अनुसार डेली मार्केट, अलबर्ट एक्का चौक, रातू रोड समेत अन्य इलाकों में जिन-जिन जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं, ऐसे जगहों पर फोर्स की तैनाती के साथ उसकी निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। रांची पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखे हुए हैं। साइबर सेल को भी सोशल मीडिया पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।

Leave a Response