+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
Sport

FIH HOCKEY OLYMPIC QUALIFIERS : जर्मनी का जीत के साथ आगाज

Share the post

रांची! FIH HOCKEY OLYMPIC QUALIFIERS 2024 के पहले मैच में जर्मनी ने चिली को 3-0 से हराया. रांची में खेले गए मुकाबले में जर्मनी की ओर से पहला गोल Selin oruz, दूसरा गोल Jette Fleschutz एवं तीसरा गोल NOLTE Lisa ने किया. प्लेयर ऑफ द मैच ZIMMERMANN सोंजा हुईं. 2024 पेरिस में खेले जाने वाले ओलंपिक में रांची से 3 टीम क्वालीफाई करेगी. 13 से 19 जनवरी तक मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. मेजबान भारत के साथ इटली, चिली, जापान, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीमें शामिल हैं. इनमें टॉप तीन टीम पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करेंगी. आज भारत का पहला मुकाबला यूएसए के साथ शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

Leave a Response