+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

देखें वीडियो : घोड़े में सवार होकर 2 चोर चोरी करने मंदिर पहुंचे ! लेकिन कुत्तों ने चोरों का काम कर दिया खराब

Share the post

रांची! क्या आपने सुना है कि कोई चोर घोड़े से चोरी करने आता है। लेकिन हैरान करने वाला एक मामला कानपुर से आया है। जहां 2 चोर घोड़े से चोरी करने पहुंचे, चोरी का VIDEO CCTV में कैद हो गया है। जिसमें दो चोर चोरी करने के लिए मंदिर पहुंचे थे, लेकिन कुत्तों ने चोरों का पूरा खेल ही खराब कर दिया। यह बर्रा दो इलाके में राधा कृष्ण मंदिर की है। दो चोर घोड़े पर बैठकर चोरी करने मंदिर के सामने पहुंचे. इस दौरान एक चोर घोड़े पर बैठा रहा, जबकि दूसरा उतरकर मंदिर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुस गया। मंदिर में घुसा चोर मंदिर का दानपात्र उखाड़ने का प्रयास करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका। दरअसल जब चोर दानपात्र को उखाड़ने के लिए जोर लगा रहा था तो वहां मौके पर कई कुत्ते भी आ गए और भौंकने लगे। इसी बीच पुजारी की नींद खुल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग भागते हुए चोर को पकड़ने के आए. तब तक चोर मंदिर से निकला और घोड़े पर सवार होकर मौके से भाग गया। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

Leave a Response