+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
Sport

रांची जिला फुटबॉल टीम के गठन को लेकर 72 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया | 4 से बरियातू पहाड़ ग्राउंड में लगेगा कैंप

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। सत्र 2023 के लिए रांची जिला फुटबॉल टीम के गठन को लेकर छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) ने कैंप के लिए 72 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बतााय कि कैंप दिनांक 4.9.23 से बरियातू पहाड़ ग्राउंड में सुबह 7 बजे से शुरू होगा। चयनित खिलाड़ियों को राजेश अग्रवाल, मो शमीम व मो वसीम के पास ग्राउंड में रिपोर्ट करना है। सेलेक्टर के रूप में लुईस टोपनो, मो नसीम अख्तर, लाल आरएन नाथ शादेव व मो शमीम (गुड्डू) रहेंगे। इन खिलाड़ियों से 20 खिलाड़ियों फाइनल का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी गढ़वा में आयोजित होने वाले 10 सिंतबर से अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट में रांची जिला टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे।

कैंप के लिए चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है

मंजीत, शंकर, रोहित, रोहन, लखीराम, बिदेश तिर्की, संदीप उरांव, अश्विन पूर्ती, प्रकाश मुंडा ( सभी मेकॉन), नवनीत, अमन तिर्की, सौरव कुमार ( सभी सेरसा) , प्रदीप, नितेश (स्पोर्टिंग यूनियन), पुष्कर मुंडा, लाछव, राहुल कुमार (संत जॉन्स), दिगंबर, धर्म टोप्पो (गाड़ीहोटवार), बितेश तिर्की (मोरहाबादी एक्सप्रेस), मुन्ना जूनियर (चुट्टू), बाबा, सरहुल देव, देवा मुंडा, राकेश, सुधीर उरांव (दुबलिया), मनोज, काशिद, आसिफ, अर्जुन (राजा स्पोर्ट्स), सचिन टोप्पो (कोकर), लक्ष्मीकांत, तनवीर (इरबा), अमन मुंडा, सुशील, अमित, सोहराए नगजुआर (एकांबा), विवेक कुजूर, तरुण मुर्मू, राजेश नायक, गुड्डू (हटिया ब्वॉयज), प्रदीप मुंडा, खालिद सैफुल्लाह, मुजिब अंसारी, अभिषेक कुजूर, (अमर भारती), अमरजीत तिग्गा, (ब्रांबे), अगमलाल मुंडा, सूरज (कांके), डेविड (नामकुम), पवन नायक (बाबा), अविनाश, अमित बाखला, अजीत खलखो, विकेश मुंडा (बहु बाजार), अंकित होरो, राजेश मिंज, रौशन, विशाल तिग्गा (जय जवान), चंद्रदेव, प्रमोद, प्रीतम (मोरहाबादी), निशित लकड़ा, मनीष तिर्की (कुसई), रौशन, प्रवीण (आरएफए), शाहिद एकबाल, सुशील उरांव (आदर्श एफसी), छोटू लिंडा, अजय कच्छप ( बड़ाम), डौमनिक कच्छप ( रुपुपीढ़ी), आकाश मुंडा (बड़ा घाघरा), सूरज लोहरा, अरुण केरकेट्टा (अरगोड़ा) ।

Leave a Response