+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

रांची : बरियातू बस्ती के 4 युवकों की एक्सीडेंट में मौत

Share the post

रांची! राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने रोड में हुई. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई है. हादसे में मारे गए चारों युवक रांची के बरियातू बस्ती के रहने वाले है. इस संबंध में बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात एक्सीडेंट की सूचना मिली है. यह मामला सदर थाना क्षेत्र में हुआ है, 4 चार लोगों की मौत हो गई है, सभी बरियातू बस्ती के बताए जा रहे हैं. जिन युवकों की मौत हुई है उनमें आमिर, अफरोज, विक्की हैं. 2 जोड़ा तालाब के रहने वाले थे. 4 लड़कों की मौत की खबर जैसे ही बरियातू के लोगों को मिली बस्ती में कोहराम मच गया . एक युवक ओरमांझी का बताया जा रहा है. सभी युवक 25 साल के अंदर के थे.

Leave a Response