+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Crime

डोरंडा मनीटोला पत्थर रोड मारपीट मामले में 3 को जेल भेजा गया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। 20 मई को डोरंडा मनीटोला पत्थर रोड में दो पक्षों में हुए मारपीट के बाद डोरंडा थाना ने 3 आरोपियों को जेल भेज दिया है। बुधवार को मो. आजाद, शहनावाज उर्फ रिंकू और मो. आफताब को जेल भेजा गया। हालांकि पुलिस ने दूसरे पक्ष से अबतक किसी को भी गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द दूसरे पक्ष के लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बीते मंगलवार को पत्थर रोड में गाड़ी से दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद विवाद हो गया था। सैफ नामक युवक को लोगों ने बुरी तरह पीटकर सिर फोड़ दिया था। इसके विरोध में सैफ के परिजनों ने भी मारपीट कर कई लोगों की धुनाई कर दी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति को नियंत्रण में किया। दोनों ओर से थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Leave a Response