+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, August 28, 2025
NewsPolitics

भाजपा में शामिल होने के 2 दिन पहले चंपई सोरेन ने झामुमो के साथ साथ हेमंत कैबिनेट से इस्तिफा दे दिया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। भाजपा में शामिल होने के 2 दिन पहले झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो) के साथ साथ हेमंत कैबिनेट से इस्तिफा दे दिया। चंपई सोरेन ने मंत्री पद से इस्तीफे की कॉपी सीएम हेमंत सोरेन के सचिव को ईमेल पर भेज दी है। साथ ही विधायक पद से इस्तीफे की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को ईमेल कर दी। इसके अलावा मंत्री पद का त्याग पत्र का कॉपी राज्यपाल को भी भेज दिया। चंपई सोरेन 30 अगस्त 2024 विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसकी पटकथा तीन जुलाई को ही लिख दी गई थी, जब चंपाई सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था.

पार्टी अपनी दिशा से भटक चुकी है

चंपई सोरेन ने झामुमो से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने X अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से त्याग-पत्र दिया। झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। चंपई सोरेन ने गुरुजी को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में लिखा कि वह झामुमो की वर्तमान नीतियों और कार्यशैली से विक्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. उन्होंने शिबू सोरेन को लिखे अपने पत्र में कहा कि आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था और जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों और गावों की खाक छानी थी आज वह पार्टी अपनी दिशा से भटक चुकी है।

सपने भी नहीं सोचा था कि पार्टी छोड़ना पड़ेगा

चंपई सोरेन ने शिबू सोरेन को संबोधित करते हुए लिखा कि झामुमो मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा और मैंने कभी सपने भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से मुझे बहुत पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ा। पूर्व सीएम ने शिबू सोरेन को लिखी चिट्ठी में कहा कि वर्तमान स्वास्थ्य की वजह से आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं और आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है जहां हम अपनी मन की पीड़ा को बता सकें. इस वजह से मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।

सीएम पद से हटने के बाद से नाराज चल रहे थे

हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद से चंपई सोरेन नाराज चल रहे थे। हालांकि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार में भी उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया। मगर जिस तरह से उन्होंने पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपमानित किए जाने की बात सार्वजनिक की थी उसके बाद से लग रहा था कि चंपई सोरेन ज्यादा दिन झामुमो में नहीं रहेंगे। आखिरकार बुधवार यानी 28 अगस्त 2024 को दिल्ली से भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर रांची लौटते ही उन्होंने झामुमो को छोड़ दिया।

Leave a Response