रांची। जेएमएम नेता व जमीन कारोबारी कमरुल हक से रंगदारी और रातू इलाके सिमलिया स्थिति हाजी चौक में बीते दिनों हुई फायरिंग कांड पुलिस ने 2 अपराधियो को गिरफ्तार किया। अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा सहित कई सामान बरामद किया। रातू के हाजी चौक में हजारीबाग में बंद टीएसपीसी उग्रवादी के इशारे पर कुछ दिनों पहले गोलीबारी हुई थी। जमीन कारोबारी कमरुल हक से 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में अब तक 5 गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने सप्ताह भर पहले 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार अपराधियों के नाम मोहम्मद ताज, इम्तियाज अंसारी और वसीम खान थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि रंगदारी नहीं देने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में रांची पुलिस ने दो कार और तीन मोबाइल बरामद किया था। बता दें कि रातू थाना क्षेत्र में कमरूल हक नामक व्यक्ति से टीएसपीसी एरिया कमांडर आलोक और मुरारी ने 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं मिलने के बाद शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस गोलीबारी की घटना में 2 लोग घायल हो गए थे।
add a comment