जेएसएसपीएस की 16 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी ने की आत्महत्या | सेलेक्शन नहीं होने के कारण तनाव में थी

रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया

– दुमका की रहने वाली कल्पना के पिता का साया पहले ही उठ चुका था
– NEWS BOX BHARAT ने रात 12 बजे तक मामला को जाकर समझा
रांची। झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की एक नाबालिग लड़की ने मंगलवार रात आत्महत्या कर ली। यह मामला खेलगांव थाना क्षेत्र के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी के गर्ल्स हॉस्टल में हुआ। मृतक की पहचान 16 वर्षीय कल्पना कुमारी के रूप में हुआ, जो दुमका की रहने वाली थी। कल्पना के पिता नहीं है। कल्पना की मौत की खबर उनके घर वालों को दे दी गई है। वे रात में ही दुमका से रांची के लिए निकल गए। सुबह कल्पना के परिवार वाले रांची पहुंच जाएंगे। रात लगभग 11.30 बजे कल्पना का शव रिम्स ले जाया गया, अब पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मौके पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं, FSL के टीम के साथ रांची के खेलगांव थाना की पुलिस जांच षुरू कर दी है। कल्पना के मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, अब इस सवाल का जवाब जेएसएसपीएस के प्रशासन को देना पड़ेगा।
अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड की
मिली जानकारी के अनुसार कल्पना का चयन ताइक्वांडो के नेशनल स्तर के प्रतियोगिता में नहीं हुआ था। इसके बाद से कल्पना काफी डिप्रेशन में रहती थी। ताइक्वांडो में 10 खिलाड़यों में 7 का चयन हो गया था। तीन खिलाड़यों का चयन नहीं हुआ था, जिसमें एक कल्पना भी शामिल थी। खेलगांव थाना क्षेत्र के मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स परिसर स्थित झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी के गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार की रात एक प्रशिक्षु खिलाड़ी ने आत्महत्या कर ली। मृतिका का नाम कल्पना कुमारी (16 वर्ष) है और वह ताइक्वांडो की खिलाड़ी थी। कल्पना मूल रूप से दुमका की रहने वाली थी और पिछले 5 वर्षों से खेलगांव स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित हॉस्टल में रहकर ताइक्वांडो की प्रैक्टिस कर रही थी।
सेलेक्शन नहीं होने से थी परेशान
राजस्थान में आयोजित होने वाले अंतरराज्यीए ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए कल्पना ने ट्रायल दिया था। लेकिन इसका सेलेक्शन नहीं हुआ था। कल्पना के कमरे में साथ रहने वाली दोस्तों का सिलेक्शन हो गया था, जो मंगलवार को ही राजस्थान चली गईं। खुद का सिलेक्शन नहीं होने से कल्पना इतना ज्यादा परेशान हो गई की देर शाम अपने कमरे में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ताइक्वांडो खिलाड़ी के आत्महत्या किए जाने की सूचना के बाद जेएसएसपीएस के कई अधिकारी देर रात खेलगांव स्थित गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। ताइक्वांडो खिलाड़ी की आत्महत्या किए जाने की सूचना के बाद खेलगांव थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
जेएसएसपीएस के कार्यशैली पर उठ रहे है सवाल
कल्पना का जब सेलेक्सन नहीं हुआ तो वो काफी सदमें में रहने लगी थी। इस दौरान कल्पना का किसी ने काउंसलिंग भी नहीं किया। नियमत: तो यह होना चाहिए था कि जेएसएसपीएस प्रशासन को कल्पना से बात करना चाहिए था। उसके सेलेक्शन नहीं होने पर उनके कोच व जेएसएसपीएस प्रशासन को उसे सांत्वना देना चाहिए था। लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया। जानकारी के अनुसार कल्पना हॉस्टल में एकदम गुमसुम व एकांत में रहने लगी थी। इसके बाद मंगलवार की रात को उसने संयम को खोकर आत्महत्या कर लिया। इससे पहले भी एक महिला खिलाड़ी की मौत हो गई थी। तब जेएसएसपीएस ने बीमारी का बहाना बनाकर मामला को रफा दफा कर दिया था।
मीडिया से बचते रहे अधिकारी
जैसे ही मीडियाकर्मियों को रात में ताइक्वांडो खिलाड़ी की मौत की खबर मिली तो कई मीडिया के लोगों ने जेएसएसपीएस के अधिकारियों से संपर्कसाधना चाहा, लेकिन किसी ने बात नहीं की। कई अधिकारियों की रात में मोबाइल की घंटी बजती रही लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इतना ही नहीं हॉस्टल प्रबंधन, सुरक्षा गार्ड को भी जानकारी नहीं देने की सख्त हिदायत दी गई।
ताइक्वांडो खिलाड़ी के मौत की जानकारी मिलने के बाद जेएसएसपीएस के कई अधिकारी हॉस्टल पहुंचे ।लेकिन मीडिया कर्मियों से दूरी बनाए रखें। अधिकारी हॉस्टल में प्रवेश कर सुरक्षा गार्ड को मुख्य गेट बंद करने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी कुछ जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करें तो कुछ भी नहीं बताना है।