पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 116 नए मामले सामने आए | 3 लोगों की मौत | कोडरमा में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान
रांची। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 116 नए मामले सामने आए है, साथ ही 3 लोगों की मौत भी हुई है। वर्तमान में देश में कोविड के 4170 एक्टिव केस हैं। नए JN.1 वेरिएंट के कुल 63 मामले हैं, अकेले केरल में ही 3096 सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक में 436 एक्टिव केस हैं। वहीं, झारखंड के कोडरमा जिले जिले में कोरोना संक्रमित एक मरीज की पहचान की गई है। मरीज को कोलकाता से लाया गया है। फरार चल रहे एक वारंटी को कोडरमा पुलिस कोलकाता से गिरफ्तार कर कोडरमा लाई थी। जेल भेजने से पहले उसकी सदर अस्पताल में कोविड जांच की गई। जांच में आरोपी में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। आरोपी में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। अब इस कोरोना संक्रमित को रांची रिम्स लाया जाएगा।
फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में सदर अस्पताल कोडरमा में रखा गया है। कोडरमा के सिविल सर्जन अनिल कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में वारंटी में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए रांची भेजा जाएगा। आरटीपीसीआर रिपोर्ट में स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि कहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज नए वेरिएंट JN.1 से तो संक्रमित नहीं है।