+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
NewsWorld

चीन में भूकंप से 111 लोगों की मौत

Share the post

रांची. चीन में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने कोहराम मचा दिया. देर रात आये इस भूकंप ने 111 लोगों की जान ले ली. इस भूकंप का असर पाकिस्तान में भी हुआ. चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई . चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के मुताबिक, सोमवार रात 23:59 बजे उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में तेज भूकंप आया. वहीं इससे पहले पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. गांसु के प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता इतनी तेज रही कि कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 111 लोग मारे गए हैं. 230 से अधिक घायल हो गए. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. प्रांतीय अग्निशमन और बचाव विभाग ने बचाव के लिए आपदा क्षेत्र में 88 दमकल गाड़ियों, 12 खोजी और बचाव कुत्तों, 10,000 से अधिक उपकरणों के साथ 580 बचावकर्मियों को भेजा है.

Leave a Response