+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Uncategorized

रांची ट्रैफिक पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया

Share the post

रांची। राजधानी में बेहतर कार्य करने वाले पांच ट्रैफिक पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया। जिसमें चेन छिंतई के आरोपी को पकड़ने के मामले में एएसआई विश्राम उरांव, संजय कुमार मांझी, धीरज कुमार, अमरजीत कुमार राय को सम्मान दिया गया। वहीं, 2000 के 10 नोट सड़क पर से उठाकर थाना में जमा करनेवाले ट्रैफिक पुलिस मकबूल अली को भी सम्मानित किया गया। सिटी एसपी सुभानशु जैन और ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने जवानों का सम्मान बढ़ाते हुए सम्मानित किए।

Leave a Response