7 जून से मेकान स्टेडियम में टूर्नामेंट शुरू होगा।
रांची। रांची के वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने स्मृति कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान टूर्नामेंट में खेलने वाली स्पन्दन क्लब कोलकात्ता, झारखंड की जमशेदपुर जांबाज, रांची रॉयल और बिहार की एमपी वर्मा-11 की चार टीमों के खिलाड़ी shamil थे। एसएसपी ने ट्रॉफी का अनावरण करते हुए ड्रेस का वितरण किया और अपनी शुभकामनाएं दीI कप्तान कोच को प्रतियोगिता में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उनको अपना आशीर्वाद दियाI इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक रांची जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव तथा जेएससीए के आजीवन सदस्य सुनील कुमार सिंह सहित पूर्व क्रिकेटर उज्जवल दास, आदित्य वर्मा, संजय मिश्रा, उदय शर्मा, प्रवीण देवघरिया,मृत्युंजय, लखन राजा, यश प्रताप, प्रशांत,गोपाल मंडल सहित अनेक पूर्व एवं वर्तमान बिहार झारखंड के क्रिकेटर मौजूद थे। 7 जून से मेकान स्टेडियम में टूर्नामेंट शुरू होगा।