कल से भारत व आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप
रांची। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है। बुधवार से लंदन के ओवल में भारत व आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाएगा। ईशान किशन अभी तक टीम इंडिया की ओर से वनडे व टी-20 में अपनी धमक दिखा चुके हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है की टीम इंडिया में ईशान किशन टेस्ट डेब्यू आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही करेंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत की तुलना में ईशान किशन बेहतर दावेदार माने जा रहे हैं। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस मैच में ईशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह देने को कहा है।
इस मैच का उतना हाइप नहीं है
प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इस मैच का उतना हाइप नहीं है, यह एक अच्छी बात है।वहीं, ऑस्ट्रेलियन मीडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की जगह ऐशेज की अधिक बात कर रही है और उनके मुताबिक डब्ल्यूटीसी फाइनल ऐशेज से पहले इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए एक अभ्यास मैच की तरह है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि हालिया कुछ समय में जिस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे अधिक परेशान किया है, वह भारत ही है।
हमारे गेंदबाज 20 विकेट ले सकते हैं
द्रविड़ ने कहा, आपकी कोई भी फेवरिट टीम हो, लेकिन इन 5 दिनों में जो टीम अच्छा खेलेगी, वही जीतेगी। हमें पूरी उम्मीद है कि हम अपनी योग्यता के साथ इन 5 दिनों में अच्छी क्रिकेट खेलेंगे। हमारे पास क्षमता है, योग्यता है, हमारे गेंदबाज 20 विकेट ले सकते हैं, हमारे बल्लेबाज जीतने के लिए पर्याप्त रन बना सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम यह मैच जीतेंगे। अगर इस मैच की हाइप उतनी नहीं है, तो यह भारत के लिए ठीक बात है। द्रविड़ ने यह भी कहा कि भारत इस बोझ के साथ नहीं उतरेगी कि उसने पिछले 10 सालों में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है। उन्होंने कहा, हमारे पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का कोई दबाव नहीं है।