रांची। लोअर बाजार थाना अभियुक्त गोलू कुमार रजक उर्फ अजय कुमार रजक को जेल भेज दिया गया। रविवार रात फिरायालाल चौक के समीप डीजे बजने व नाचने के दौरान विवाद हुआ। इसी क्रम में हिंडपीढ़ी लेक रोड का रहने वाला गोलू ने हिंदपीढ़ी निवासी विश्वकर्मा को पेट में चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। जिसका ईलाज गंभीर स्थिति मे रिम्स मे चल रहा है। पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर 3 घंटे के भीतर गोलू कुमार रजक को घटना मे प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
add a comment