+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

नियोजन नीति के खिलाफ 10-11 जून को झारखंड बंद, आज रांची में मशाल जुलूस निकाला जाएगा

Share the post

रांची। नियोजन नीति के खिलाफ 10-11 जून को संपूर्ण झारखंड बंद किया जाएगा। आवश्यक मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। बंदी से पहले नौ जून को पूरे झारखंड में प्रखंड व जिला मुख्यालय के चौक-चौराहाें से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। रांची में शाम पांच बजे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन की अगुवाई में बंद बुलाया जा रहा है। बंद को राज्य के विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने राज्य के सभी बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, दुकानदार संघ, बाजार समिति से भी स्वेच्छा से बंद कर आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Response