इजरायल-हमास वॉर : तुर्की के एर्दोगन ने कहा- हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं | वो अपनी जमीन की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा
एर्दोगन ने इजरायल दौरा रद्द किया
रांची। इजराइल और हमास के जारी जंग के बीच नाटो ( NATO) देशों के अहम सदस्य तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन ने इजरायल पर हमला करने वाले फिलिस्तीन संगठन हमास का बचाव किया। एर्दोगन ने बुधवार को पार्टी सांसदों से मुलाकात की और इस दौरान इजराइल पर जुल्म के आरोप भी लगाए। एर्दोगन ने अपना इजराइल दौरा भी रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमास आतंकी संगठन नहीं है। इसके मेंबर्स आजादी की जंग में हिस्सा लेने वाले मुजाहिदीन हैं। ये अपनी जमीन और नागरिकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हम आम नागरिकों पर हमलों के खिलाफ हैं, भले ही वो इजराइली क्यों न हों। संसद में अपनी पार्टी के सांसदों को दिए भाषण में एर्दोगन ने कहा कि इजरायल ने तुर्की के अच्छे इरादों का फायदा उठाया है और वह पहले की योजना के अनुसार इजराइल नहीं जाएंगे।
इजरायल को शांति के आह्वान पर ध्यान देना चाहिए
तुर्की के राष्ट्रपति ने इजरायल और विभिन्न फिलिस्तीनी गुटों के बीच तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया, और कहा कि इजरायल को शांति के आह्वान पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते तनाव को कम करने के लिए कैदियों की अदला-बदली तत्काल की जानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि इजरायल गाजा पर हमले रोके। उन्होंने कहा कि इजरायल को अपने क्षेत्रीय पड़ोसियों से सुरक्षा हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए। एर्दोगन ने फिलिस्तीनी लोगों से एकजुट होने, दो-राज्य समाधान को सुरक्षित करने के लिए एक होकर कार्य करने का भी आह्वान किया। साथ ही कहा कि इजराइल की भूमि पर हमले भी बंद हों।