+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, March 11, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

मंईयां योजना : होली से पहले लाभुकों को मिलेगी 3 महीने की किस्त !

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पात्र लाभुकों के लिए होली से पहले बड़ी राहत भरी खबर है। जनवरी, फरवरी और मार्च के तीन महीनों की किस्त एक साथ 7,500 रुपये लाभुकों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि, अयोग्य पाए गए 13.53 लाख से अधिक आवेदकों को इस योजना से बाहर किया जाएगा, जिससे उन्हें झटका लग सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PFMS (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से 5 मार्च से जिला स्तर पर राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी। अब तक 43.85 लाख लाभुकों की सूची डाउनलोड की गई है, लेकिन आधार सीडिंग के बाद केवल 37.55 लाख लाभुकों के खातों में ही तीन महीने की राशि जाएगी। शेष 5.52 लाख लाभुकों को आधार सत्यापन पूरा होने के बाद ही भुगतान मिलेगा। हालांकि, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी इस मामले पर टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं। इससे पहले, एसटी/एससी/पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने 27 फरवरी को विधानसभा में आश्वासन दिया था कि “15 मार्च से पहले जनवरी-फरवरी की किस्त जारी कर दी जाएगी। अब देखना है कि पात्र लाभुकों तक राशि पहुंचने का यह प्रक्रिया कितनी सुचारु रहती है।

टॉप जिलों में रांची, गिरिडीह और धनबाद अव्वल

लाभुकों की संख्या के मामले में रांची (3.65 लाख), गिरिडीह (3.54 लाख), धनबाद (3.09 लाख), पलामू (2.84 लाख) और बोकारो (2.79 लाख) शीर्ष पर हैं। गौरतलब है कि 6 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 56.61 लाख लाभुकों को बढ़ी हुई किस्त दी थी, लेकिन पात्रता जांच के बाद यह संख्या घटकर 43.08 लाख रह गई है।

बजट में कटौती से साफ हुआ अनुमान

वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में योजना के लिए 13,363 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि पिछले वर्ष इसके लिए करीब 16,985 करोड़ रुपये की आवश्यकता थी। इससे स्पष्ट है कि लाभुकों की संख्या घटने के अनुमान के आधार पर बजट में 3,622 करोड़ रुपये की कटौती की गई है।

Leave a Response