विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो भी बैठक करेंगे
रांची- झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसी दिन कैबिनेट की भी बैठक रखी गई है। पक्ष व विपक्ष इसकी जोरदारी तैयारी में लग गए हैं. तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत के बाद हेमंत सरकार झारखंड में विपक्ष की रणनीति को विफल करने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. सत्र शुरू होने से पहसे विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो सभी दलों के साथ बैठक करेंगे. स्पीकर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. पहली बार नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. वहीं, शीतकालीन सत्र को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक होगी. इसमें सत्ता पक्ष के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. विपक्ष के सवालों का किस प्रकार से जवाब देना है, इसकी भी रणनीति तय की जाएगी. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों की भी बैठक पार्टी कार्यालय में शाम 7 बजे से होगी.