रांची। छोटनानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए), रांची ने इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर अपनी 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट गढ़वा में 10 से 18 सितंबर तक खेला जाएगा। सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि पिछले साल की चैंपियन रांची टीम का पहला मैच 13 सितंबर को खेला जाएगा। रोहन कच्छप को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, कोच के रुप में आरके सेनापति व मैनेजर रियाज अहमद टीम में शामिल हैं। चयनित खिलाड़ी पहाड़ ग्राउंड बरियातू में 11 तक प्रैक्टिस करेंगे। टीम की घोषणा सीएए के महासचिव नसीम अख्तर, वरीय उपाध्यक्ष लुईस टोपनो व संयुक्त सचिव लाल आरआएन नाथ शाहदेव ने की। टीम इस प्रकार है: रोहन कच्छप (कप्तान), बिदेश तिर्की, जिशान खान, अमन मुंडा, मंजीत करमाली, प्रकाश मुंडा, संदीप उरांव, अर्जुन, तनवीर आलम, मुजीब अंसारी, मनोज, तरुण मुर्मू, उपेंद्र हजाम, प्रदीप उरांव, अश्विन पूर्ती, सोहराई नगजुआर, शंकर, रोहित, अब्दुल मुर्शीद, अंकित होरो, पवन नायक, देवा सिंह, मुन्ना जूनियर।
add a comment